कनाडामें उच्च शिक्षा लेना बहुत फायदेमंद है :-
आप कनाडा में पढ़ाई करके बहुत सारी सफलता पा सकते हैं |
आज के समय में जो बात कनाडा में है वह और कहीं नहीं है | इस समय भारतीय मूल के लोगों के लिए कनाडा जैसे अच्छे देश में पढ़ने का एक बहुत ही सुनहरा अवसर है , जिसके चलते वीज़ा बहुत आसानी से मिल सकता है , बशर्ते सही रास्ता लिया जाए |
कनाडा की एक झलक
भारत से लोग विदेश जाते हैं , अच्छी शिक्षा के लिए , अधिक पैसे कमाने के लिए , और स्थायी नागरिक बनने के लिए | इन सब के लिए पूरे विश्व में कनाडा सबसे अच्छा देश है | और कनाडा जाने का सबसे सही रास्ता है उच्च शिक्षा
कनाडा में पढ़ने के और कई लाभ हैं , जो की निम्न हैं :
1. महंगा नहीं है:-
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे विकसित देशों के मुक़ाबले कनाडा में पढ़ना और रहना बहुत सस्ता है | भगवान ना करें , यदि किसी को अस्पताल से इलाज करवाना पढ़े तो कनाडा में इसका खर्चा बहुत ही कम है , वहाँ की सरकार का प्रयास है कि सभी नागरिकों की सेहत ठीक रहे | यही नहीं , आज आप २ लाख रुपये देकर भी पढ़ाई करने के लिए कनाडा जा सकते हैं (अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें)|
2. छात्रवृति की सुविधा है :-
कनाडा में पढ़ने के लिए बहुत से विख्यात विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम (courses) तो हैं ही , साथ ही में योग्य छात्रों को विशेष छात्रवृति (scholarship) भी मिल रही है | अच्छे विद्यार्थियों के लिए कनाडा के सरकारी कालेज में पढ़ना , भारत के चुनिंदा कॉलेजों से भी सस्ता है |
3. कनाडा में पढ़ते हुए पैसे कमाओ:-
अपनी पढ़ाई की रकम का भुगतान करने के लिए छात्र अंशकालिक काम (part time work) भी कर सकते हैं | यदि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में ठीक अंक लाये तो उन्हें कार्य अनुमति (work permit) भी मिल सकती है जिसके चलते वह अपना रहने – सहने का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं |
4. बहुत ही शांत वातावरण:-
दोस्तों , बहुत ही दुःख की बात है , मगर सत्य है , कि अब हमारे यहां पर पहले जैसी बात नहीं रही | बढ़ते प्रदूषण और पेड़ों के कटने के कारण गर्मी बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है | लोगों में कर्क रोग (cancer) बढ़ गया है और नई – नई बीमारियां फैलनी लगी हैं |
कनाडा बहुत ही साफ़ – सुथरा देश है | वहाँ धूल – मिट्टी देखने को नहीं मिलती है | साथ ही में वहाँ पर यहां जैसी गर्मी नहीं है | कनाडा में बर्फ भी पढ़ती है , बारिश भी होती है , वसंत भी है और थोड़ी बहुत गर्मी भी है |
5. बहुसंस्कृति समिति (Multicultural Society)
एक गाँव का भला मानस , वहाँ रहकर वहीं का होकर रह जाता है | यदि उसे कोई बड़ा काम करना है तो उसे अपने गाँव से निकलना ही होगा |
150 से अधिक देशों के नागरिक , कनाडा में निवास करते हैं | उनके साथ रह के , बोल के , मिल के इंसान बहुत कुछ सीख जाता है | भारत के लोगों का वहां विशेष सम्मान है | कनाडा का रक्षा मंत्री सिख है और पंजाबी वहाँ की एक आधिकारिक भाषा भी है | इज़्ज़त भरी ज़िन्दगी और डॉलरों में कमाई – यही है कनाडा की सच्चाई |
6. मानवाधिकार (Human Rights)
आपने कभी सुना कि कनाडा में किसी भारतीय पर जातिवादी हमला हुआ , सिर्फ इस बात के लिए कि वह एक भारतीय था ? ईश्वर की मेहर बनी रहे , मैंने आज तक ऐसी एक भी घटना नहीं सुनी |
कनाडा एक धर्म निरपेक्ष (secular) देश है जो अपने एक – एक नागरिक के जीवन को महत्व देता है | उनकी सरकार का मानना है कि सभी नागरिक एक समान हैं , सभी को उत्कृष्ट जीवन जीने का सामान्य अधिकार है | वहाँ कोई अमीर व्यक्ति , एक गरीब के साथ भेदभाव नहीं कर सकता , यदि करें तो उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है |
7. मजबूत अर्थव्यवस्था (Robust economy)
मैं कुछ ऐसे लोग जानता हूँ जिन्होंने पढ़ाई पर लाखों रुपये खर्च दिए पर उसका फायदा नहीं हुआ , क्योंकि वह बेरोज़गार होकर घर पर बैठ गए | इसका कारण यह था कि जहां से उन्होंने पढ़ाई की , वहाँ पर नौकरियां थी ही नहीं |
आप पढ़ाई कहीं से भी करें , फायदा तभी है जब अच्छे पैसे वाली नौकरी मिले |
कनाडा की अर्थव्यवस्था (economy) बहुत मजबूत है | वहाँ हर प्रकार की कम्पनियाँ हैं | जीवन स्तर (standard of living) बहुत ही उच्च है और मेहनती लोगों को सफल होने के लिए बढ़ावा दिया जाता है | कनाडा को परिश्रमी लोगों की आवश्यकता है और वह ऐसे लोगों को अपने पास बुला रहे हैं |
8. पक्के होना (PR) आसान है कनाडा में :-
आप कनाडा में पढ़ाई करने के बाद 3-4 साल में ही कनाडा के स्थायी निवासी (permanent resident) बन सकते हैं | कुछ देशों में लोगों को 12-15 साल लग जाते हैं पक्का बनने में और कुछ लोग नकली विवाह केवल इसीलिए करवाते हैं ताकि पक्के बन सकें |
कनाडा में पक्के होने के लिए आपको इन सब झमेलों में पढ़ने की आवश्यकता नहीं | आप सही रास्ते से कनाडा जाइये , खूब परिश्रम कीजिये , एक अच्छे नागरिक बन कर रहिये और आपको पक्के होने से कोई नहीं रोक सकता |